Wednesday 28 February 2018

होलिका दहन की रात न करें ये काम, वरना काले जादू के बन जाओगें शिकार..

होलाष्‍टक होलिका दहन के साथ ही उतर जाता हैं। लेकिन होलिका दहन के दिन भी लोगों के सम्‍भलकर कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। होलिका दहन की रात को तंत्र साधना के लिए बढि़या माना जाता है। इस दिन लोग कई समस्‍याओं से निजात पाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं। इस दिन आप पर इन टोटको का बुरा असर न हो इसलिए आपको इस दिन भूलकर भी ये काम नहीं करना चाहिए। आइए जानते है कि होलिका दहन के समय किन चीजों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। सिर ढककर रखें होलिका दहन वाले दिन में बाहर निकलते समय अपने सिर को ढककर रहना चाहिए क्योंकि टोने-टोटके के लिए सिर का इस्तेमाल किया जाता है कपड़े रखे सम्‍भालकर इंसान के कपड़े का प्रयोग तंत्र-मंत्र और टोटके के लिए किया जाता है इसलिए इस दिन अपने कपड़े का कोई भी हिस्सा इधर-उधर न फेंकें। अपने कपड़ों को समय रहते हुए ही सहजकर अंदर रख दें। अनजानी चीजों का न छूएं होलिका दहन वाले दिन भूलकर भी किसी अनजानी चीज को नहीं छुना चाहिए नहीं तो आपके ऊपर टोटके का असर होने लगता है। होलिका दहन वाले दिन अनजानी जगह या किसी के द्वारा दिया गया सफेद रंग की चीजें को नहीं खाना चाहिए। क्योंकि इस दिन लोग टोने- टोटके के लिए सफेद वस्‍तुओं का उपयोग करते हैं। Call Now : +91 7297037082 Drop Your Mail : astroyash01@gmail.com Our Website : www.indianbestastrologer.com



No comments:

Post a Comment